ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
दानापुर रेल मंडल के टुडीगंज एवं डुमरांव स्टेशन के बीच विविगीरी हाल्ट के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।अभी तक उसकी पहचान नही हो पाई है |
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ /डुमरांव :- दानापुर रेल मंडल के टुडीगंज एवं डुमरांव स्टेशन के बीच विविगीरी हाल्ट के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
जिसकी उम्र लगभग 22-23 वर्ष है । यह घटना अप मेन लाइन में पोल संख्या 641/15-17 के बीच दोपहर 1 बजे के बाद की है । स्टेशन मास्टर से प्राप्त मेमो के आधार पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर ले गई ।
बक्सर जी आर पी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है । शव का पहचान करने का प्रयास जारी है । वहीं रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्टेशन लिमिट में ट्रैकों की घेराबंदी कराने की मांग रेल प्रशासन से की है ।
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ टीम आप सभी पाठको से आग्रह निवेदन करती है की आप सवाधानी से यात्रा करे|आपका कोई इंतजार कर रहा है| सुरक्षित यात्रा ही आपका मनोकामना करेगी | आप सुरक्षित रहेगे तभी गाव समाज और देश सुरक्षित रहेगा|
इसे भी पढ़े :———————-
- प्रकाश पर्व उत्साह व उमंग का त्यौहार- मंत्री संतोष निराला
- दीया सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



