ट्रेन से कटकर महिला समेत दो की मौत
दीनदयाल उपाध्याय रेलवे खंड के रेलवे ट्रैक पर पिछले 24 घंटे में ट्रेन से कटकर महिला समेत दो की मौत हो गई है.

ट्रेन से कटकर महिला समेत दो की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- दीनदयाल उपाध्याय रेलवे खंड के रेलवे ट्रैक पर पिछले 24 घंटे में ट्रेन से कट कर एक महिला समेत दो की मौत हो गई है. दो घटना की जीआरपी पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिनमे पहली घटना दीनदयाल उपाध्याय रेलवे खंड के नदाव हाल के समीप लगभग 8:00 बजे की बताई जा रही है।
जिनमें 70 वर्षीय वृद्ध की रेल से कटकर मौत हो गई हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान के लिए जीआरपी पुलिस प्रयास कर रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध की मौत किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर हुई है शव की पहचान किया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे खंड के दरौली स्टेशन के स्टार्टर सिग्नल के पास बुधवार की सुबह 5:00 बजे अप मेमू पैसेंजर ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दिलदारनगर जीआरपी पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं महिला की पहचान दिलदारनगर की रहने वाली सीता राम की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में हुई.
इसे भी पढ़े :———————




