उच्च धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
वीरकुंवर सिंह कॉलोनी में उच्च धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में दुःख की पहाड़ टूट पड़ा | वही पुरे मोहल्ले में मातम छा गया |

उच्च धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-जिले के नगर थाना क्षेत्र के वीरकुंवर सिंह कॉलोनी में उच्च धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में दुःख की पहाड़ टूट पड़ा | वही पुरे मोहल्ले में मातम छा गया |
बताया जा रहा है की गुरुवार की शाम नगर के वीरकुंवर सिंह कॉलोनी निवासी रजनी कुमारी पति संतोष कुमार के घर बिजली के कुछ कनेक्शन ठीक करने गया हुआ था। काम करने के दौरान जैसे ही एल्यूमिनियम की सीढ़ी को उठाकर घुमाने का प्रयास किया कि बगल से गुजर रहे धारा प्रवाहित 33 केवीए तार में सीढ़ी के सटते ही उसे जोरदार झटका लगा और सीढ़ी समेत वो नीचे एक अर्धनिर्मित मकान के निकले सीधे छड़ पर जा गिरा। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 का निवासी रंजन शर्मा पिता शिवपूजन शर्मा शहर के कोइरपुरवा स्थित अपने ससुराल में ही रहते हुए बिजली मरम्मत आदि का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
इसे भी पढ़े :——————-
- भारतीय सेना दिवस समारोह में सैनिकों की शहादत को किया गया याद
- रंग का दस्तूर में पुरूष को दी गयी पगडी और महिलाओं को साडी




