ट्रेनों के ठहराव के लिए युवराज चंद्र विजय ने की हस्ताक्षर

ट्रेनों के ठहराव के लिए समिति ने चलाया लगातार दूसरे दिन अभियान
ट्रेनों के ठहराव के लिए युवराज चंद्र विजय सिंह ने की हस्ताक्षर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ /डुमराव :- रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव द्वारा लगातार दूसरे दिन बुधवार को डुमरांव स्टेशन पर काशी-पटना जनशताब्दी, संघमित्रा एक्सप्रेस के ठहराव तथा पटना-कोटा का प्रतिदिन ठहराव हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान को अपना समर्थन देने पहुंचे डुमरांव राज के युवराज चंद्र विजय सिंह ने हस्ताक्षर कर तथा समिति सदस्यों की हौसला अफजाई कर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की ।
दूसरे दिन के हस्ताक्षर अभियान में छात्र नेता दीपक यादव, मुखिया प्रतिनिधि निर्मल यादव, मिथिलेश राय, रामबदन यादव, राकेश सिंह, वरीय भाजपा नेता उपेन्द्र गौतम, रेलवे कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव, भाजपा नेत्री प्रियंका पाठक, सुनील पांडेय, वरीय कांग्रेसी नेता वकील सिंह यादव, मनु बाबा, संटू मित्रा, नीरज सिंह, बलिया डिहरी रेल पथ बनाओ संघर्ष मोर्चा के उमेश गुप्ता, सर्वजीत सिंह कुशवाहा, मनोज पाठक, मो. शमीम, शौकत अली, चंदन चतुर्वेदी, अमर चौबे, लक्ष्मण कुमार, शुभम सिन्हा, प्रिंस दुबे, विनीत कुमार, बब्लू कुमार आदि कई लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में लोगों को जोड़ने एवं हस्ताक्षर कराने का कार्य किया ।
लोगों को संबोधित करते हुए युवराज चंद्र विजय सिंह ने कहा कि समिति का यह अभियान जल्द ही रंग लायेगी तथा समिति के संघर्षों की बदौलत क्षेत्र के लोगों को इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा ।
मौके पर रवि सिंह, खुशी कुमारी, सैफुद्दीन अंसारी, जीतू यादव, भगवती सिंह, एकबाल कुरैशी, आदित्य कुमार, संतोष कुमार, शिवेश कुमार, यादव, लालबाबू सिंह, अतुल कुमार केसरी, सुजीत कुमार, संजय कुमार, सुदामा यादव, रोशन कुमार, बृजेश तिवारी, शंकर कुमार समेत हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर समिति को अपना समर्थन दिया ।
इसे भी पढ़े :———–
- स्नातक पार्ट 3 (2016-19) आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स देखे मार्कसीट
- छात्र नेताओं के आरोप प्रत्यारोप के बाद शुरू हुआ नामांकन



