लॉक डाउन के दौरान दुकान खोलने पर तीन दुकानदार गिरफ्तार
लॉक डाउन के दौरान देर शाम तक अपनी दुकानों को संचालित करने वाले तीन दुकानदारों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार की है.
लॉक डाउन के दौरान दुकान खोलने पर तीन दुकानदार गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- बक्सर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान देर शाम तक अपनी दुकानों को संचालित करने वाले तीन दुकानदारों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर की है.पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप 11 नम्बर लख चांदनी चौक के समीप दुकान चलाने वाले मनोज कुमार गुप्ता, रमेश सिंह तथा मिंटू प्रसाद केशरी को गिरफ्तार कर लिया.[metaslider id=2268]
इस जानकारी को देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि यह तीनों दुकानदार लॉकडाउन कानून का उल्लंघन कर रहे थे जिसके कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
आपको बता दे कि इसके पूर्व भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 7 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खोली जानी हैं. जिनमे सोशल डिन्टेन्स का अतिआवश्यक रूप से पालन करनी है।
इसे भी पढ़े :————————-
- दिखावे का प्रतिबंध, रोज सड़क पर कूड़े के साथ दिख रहा प्लास्टिक
- पहले सेमीफाइनल मुकाबले का पेनाल्टी सूट आउट से निर्णय,आरा 4-1 से विजयी



