गांव में मिली शराब की खेप जिम्मेवार होंगे चौकीदार: एसपी

पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा जिले के तमाम चौकीदारों के साथ एक मीटिंग की गई।वही कहा कि अगर गाँव मे मिली शराब की खेप तो उसका जिम्मेवार उस गाँव के चौकीदार होंगे।
गांव में मिली शराब की खेप जिम्मेवार होंगे चौकीदार: एसपी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- बक्सर पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा जिले के तमाम चौकीदारों के साथ एक मीटिंग की गई। जिसमें ग्रामीण स्तर पर पनप रहे अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया।
वहीं चौकीदारों को पुलिस मैनुअल के अनुसार दिए गए कार्यों को सही ढंग से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया। एसपी ने बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में बिक रहे शराब के विरुद्ध अभियान छेड़ने एवं उनके विरोध तत्काल सूचना देने की भी अपील चौकीदारों से की गई और बताया गया कि जिन चौकीदारों के गांव में शराब की बिक्री करते हुए पाए गए उन चौकीदारों के विरुद्ध सही वक्त पर सूचना नहीं देने के कारण उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
इससे पहले जिले के तमाम चौकीदारों के द्वारा समेकित रूप से पुलिस केंद्र में पहुंचकर परेड में हिस्सा लिया गया। उक्त अवसर पर डीएसपी एवं कई थानों के थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने चौकीदारों को हिदायत दे डाली है कि अब चौकीदार अपराधियों के प्रति चौकस हो जाएं और शराब बंदी को सफल बनाने में अपना सहयोग स्थापित करें।
अब देखना यह है कि पुलिस कप्तान के द्वारा चौकीदारों की जो परेड कराई गई है और कड़े निर्देश दिए गए हैं। उसका असर आने वाले दिनों में क्या देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़े :—————-
- बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ,व्यवहारिक ज्ञान देने की आवश्यकता
- कार से भारी मात्र में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार




