TET/CTET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी संघ ने किया बैठक, करेगा आन्दोलन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिहार TET/CTET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थि संघ ने ऐतिहासिक किला मैदान में बिहार TET /CTET उतीर्ण अभ्यर्थि संघ के तत्वाधान में बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के छठवे चरण में चयनित विभिन्न कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों के बैठक आयोजित हुई।

जिसमें बिहार सरकार की ढुलमुल रवैया के खिलाफ जुलाई- अगस्त 2021 में चयनित परंतु नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने रोष प्रकट कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की योजना और रूपरेखा तय करने के बारे में विचार – विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष लाल साहब पाण्डेय ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विधान-सभा के शीतकालीन सत्र में संगठन के सदस्य पूरे बिहार प्रदेश के चयक्ति अभ्यर्थी पटना में जबरदस्त आंदोलन करेंगे। साथ ही सरकार पर दबाव बनाने हेतु दिन में 01 बजे से राष्ट्रीय स्तर पर TEACHERS ट्वीटर कैंपेन का मैट # GivEBL HAR APPOINTMENT चलाने हेतु संकल्प लिया| जिसको राष्ट्रीय स्तर पर कई अन्य युवा संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है।
इस बैठक में लाल साहब पाण्डेय, जितेन्द्र कु० पाठक, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अमित कु० त्रिपाठी, रोहित श्रीवास्तव, मृत्युञ्जय दु० शिपू कुमारी, अपशा प्रवीण, विशाल मिश्रा, प्रभात चन्द्र मिश्र, अंदेश पाण्डेय, चंदन उपाध्याय, कपिलदेव प्रसाद, कुमारी विकिता तथा दीपक प्रकाश सहित कुल दो सौ से अधिक पर्यानित उपभ्यथि उपस्थित रहे ।



