किशोरी के साथ दुष्कर्म, एक गिरफ्तार, 2 फरार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। घटना कि शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी की है जहां मंगलवार को गोला बाज़ार निवासी अपने प्रेमी से फोन पर बात करते उसकी माँ ने देख ली, जिसके बाद किशोरी की पिटाई कर दी।जिसके बाद किशोरी घर से भाग कर प्रेमी के घर भाग गई। फिर किशोरी के प्रेमी ने उसको अपने घर मे रखने से मना कर दिया।
प्रेमी के घर से लौटने के क्रम में बाइक सवार दो युवकों ने उससे छेड़खानी करने शुरू कर दिया।फिर एक सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। अगले दिन बुधवार को युवकों ने किशोरी को ले जाकर बस स्टैंड के पास छोड़ दिया। जहां से किशोरी किसी तरह नगर थाना पहुंची जहां उसने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।
पुलिस के द्वारा उसे महिला थाने पहुंचा दिया गया जहां उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गोला बाजार निवासी भोला तुरहा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि, दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



