एक्सप्रेस ठहराव के लिए, भारी बारिश में भी नहीं रुका हस्ताक्षर अभियान

एक्सप्रेस का प्रतिदिन ठहराव के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में लोगों का उत्साह बारिश पर भारी पड़ता प्रतीत हो रहा
भारी बारिश में भी नहीं रुका हस्ताक्षर अभियान, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए हजारों लोगों ने किया हस्ताक्षर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-“मानव जब जोर लगाता है, तो पत्थर भी पानी बन जाता है” जी हां इसको अक्षरशः साबित करते हुए डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री कल्याण समिति द्वारा चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान भारी बारिश के बीच भी अनवरत जारी है । लोगों के बुलंद हौसले के सामने प्रतिकूल मौसम भी बौना साबित हो रहा है ।
समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह “रवि” के नेतृत्व में जनशताब्दी, संघमित्रा एक्सप्रेस के ठहराव तथा पटना कोटा एक्सप्रेस का प्रतिदिन ठहराव के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में लोगों का उत्साह बारिश पर भारी पड़ता प्रतीत हो रहा है । आज के अभियान में डीआरयूसीसी के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र कुंवर, जदयू नेता दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह “लाला”, शिक्षिका पुष्पांजलि चतुर्वेदी, वीनू सिंह, दीपक यादव, चर्चित युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय, अभिषेक पाठक, शुभम सिन्हा, राजू सिंह, संटू मित्रा, अमर चौबे, विवेक दुबे, ब्रजेश उपाध्याय, अजय कुमार ने लोगों को हस्ताक्षर कर इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
वहीं हस्ताक्षर करनेवालों में शिक्षक श्याम नारायण प्रसाद, उर्मिला कुमारी, चुन्नू सिंह, विक्रमा गोस्वामी, इमरान अंसारी, स्वेता सिंह, पप्पु यादव, अमित सिंह, विक्की मिश्रा, कन्हैया कुमार, अजय कुमार सिंह, इलताफ हुसैन, सौरभ प्रधान, शहजाद हाशमी, देवनारायण पाठक, कुसुम देवी, रमेश पासवान, संजय सिन्हा, पप्पु तातंवा, लक्ष्मीना कुमारी, सुनील राज, राजेश माली, मो. डब्लू राईन सहित हजारों लोग शामिल थे ।

इसे भी पढ़े :———–



