रेड क्रॉस और डुमराव के युवा कर रहे खाद्य सामग्रियों का वितरण
भारतीय रेड क्रॉस और डुमराव के युवाओ के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच साबुन मास्क व खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
रेड क्रॉस और डुमराव के युवा कर रहे खाद्य सामग्रियों का वितरण
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ /डुमराव:- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी डुमराव शाखा द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच साबुन मास्क व खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व रेड क्रॉस डुमराव के नोडल पदाधिकारी डॉ रमेश सिंह ने किया. इस दौरान डुमराव के एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के खास करके महादलित बस्तियों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।
[metaslider id=2268]डॉ रमेश ने कहा कि यह एक आपदा है और इस आपदा से सबको मिलकर लड़ना होगा तभी देश जीतेगा मौके पर छात्र नेता दीपक यादव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ब्रह्मा ठाकुर मोहन गुप्ता सतीश चंद्र राय समेत कई लोग शामिल रहे.
वही, डुमराव के युवाओं द्वारा आस के कई गांव में गरीब असहाय एवं बेसहारा लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया ज्ञात हो कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लक डाउन लगा हुआ है ऐसे समय में खास करके प्रतिदिन कमाने खाने वाले दहाड़ी मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई घर ऐसे भी हैं जिनके यहां खाने के लिए अन्न तक नहीं है वह दूसरे पर आश्रित है|
एक तबका जो निर्वासित जिंदगी व्यतीत करता है वह भी इस महामारी का कारण जहां है वही फंसा हुआ है वैसे लोगों पर विशेष करके भुखमरी की परिस्थिति खड़ी हो गई है इसे देखते हुए डुमराव के प्रबुद्ध लोगो द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है वही एक टोली मे डुमरांव थाना प्रभारी संतोष कुमार समाजसेवी राम नाथ तिवारी छात्र नेता दीपक यादव सूरजभान अंकित केसरी सुनील सिंह समेत कई युवा ऐसे असहाय लोगों के घरों तक भोजन पहुंचाने में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़े :————————-
- धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव, लॉकडाउन का दिखा असर
- खांसी और बुखार की जानकारी लेने घर पहुंच रही हैं आशा



