111 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन वितरण
साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा 111 जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत के रूप में राशन सामग्री का वितरण किया गया.
111 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन वितरण
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा 111 जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत के रूप में राशन सामग्री का वितरण किया गया. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में ही तय किया गया था कि, 11 तारीख को दिन में 11 बजे से 111 जरूरतमंद परिवारों के बीच में राशन का वितरण किया जाएगा|
आगे बताया की सभी लोगों को दिन में 11 बजे फाउंडेशन के थाना रोड स्थित कार्यालय पर बुलाया गया था जहां सभी से सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उन्हें आटा, तेल तथा अन्य जरूरी सामग्रियों का पैकेट प्रदान किया गया. संस्था के द्वारा लॉक डाउन के दौरान साठवीं बार लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया|
वही, निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि कार्यक्रम में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार देखरेख में लॉक डाउन का अनुपालन कराते हुए सभी जरूरतमंदों के बीच में राहत सामग्री वितरित कराई गयी.
कार्यक्रम में महताब आलम थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार और पुलिसकर्मी, मुर्शिद राजा, डॉ खालिद आज़म, अधिवक्ता लता ओमशंकर सरवर आलम मौजूद थे।
इसे भी पढ़े :———————————



