पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक के साथ 943 पेटी शराब जप्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़/नावानगर:- गुप्त सूचना के आधार पर नावानगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पंजाब से भर कर ट्रक में लाई जा रही शराब को ट्रक के साथ शराब को जब्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में शराब लाई जा रही हैं।पुलिस तत्काल करवाई करते हुए ट्रक के साथ शराब जप्त कर लिया। लेकिन चालक और खलासी मौका देख फरार हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि 943 पेटी शराब है जिसका आंकड़ा 50 लाख रुपये है।वही गाड़ी की नम्बर PB- 23-K-9485 है।
वही गाड़ी के नम्बर पर गाड़ी मालिक की पता लगया जा रहा है।
इसे भी पढ़े:——
- रक्तदान से रक्तदाता को मिलता हैं स्वास्थ्य लाभ- डॉ रमेश सिंह
- स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चलाया जागरूकता अभियान



