पुलिस ने रक्तदान कर के बच्ची की बचाई जान

टाइगर मोबाइल में तैनात पुलिस ने रक्तदान कर के और तत्परता एवं जागरूकता ने एक बच्ची को अपना ब्लड देकर इंसानियत का परिचय देने का कार्य किया है।
पुलिस ने रक्तदान कर के बच्ची की बचाई जान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- आए दिन हम सब एक जागृत समाज के नाते प्रशासन पर प्रश्न खड़े करते ही रहते हैं पर कभी-कभी हमें ऐसा दृश्य देखने को मिलता है जिसमें प्रशासन के लोग पूरे समाज के सामने एक मिसाल पेश करने का काम करते हैं।
टाइगर मोबाइल में तैनात पुलिस जवान की तत्परता एवं जागरूकता ने एक बच्ची को अपना ब्लड देकर इंसानियत का परिचय देने का कार्य किया है। जहां बताया गया है कि पुलिस वाले भी आखिर इंसान ही हैं और उनके अंदर भी मानवता जिंदा रहती है।
जिले में समाज सेवा के लिए कार्यरत संस्था युवा शक्ति संस्थान के संयोजक रामजी सिंह को मंगलवार की रात्रि कॉल आता है कि एक बच्ची को बी नेगेटिव ब्लड की अर्जेंट जरूरत है। विदित हो कि बी नेगेटिव ब्लड बहुत कम लोगों का हुआ करता है। इसकी सूचना बक्सर नगर थाने के मोबाइल पुलिस में पदस्थापित मनीष कुमार सिंह को प्राप्त हुई उन्होंने खुद कॉल करके अपना खून दान करने की इच्छा जताई और बुधवार को ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान किया।
लड़की का नाम प्रतिज्ञा श्रीवास्तव है जो कि मात्र डेढ़ वर्ष की है और उसके पिता का नाम पंकज श्रीवास्तव है।समाजसेवी रामजीत सिंह ने कहा कि पुलिस का एक चेहरा यह भी है और उनके इस समाज को सराहना भी करना चाहिए।
इसे भी पढ़े :——————–




