पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता है| गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार वही। देसी कट्टा करतूत मोटरसाइकिल मोबाइल समेत ₹27,500 पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता है| गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार वही। देसी कट्टा करतूत मोटरसाइकिल मोबाइल समेत ₹27,500 पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि हिमांशु उपाध्याय के घर पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं तथा अपराध की योजना बना रहे हैं।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा निगरानी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसके बाद विधिवत रूप से छापेमारी किया गया। छापेमारी में हिमांशु उपाध्याय, मोनू मिश्रा तथा प्रिंस तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार के बाद पुलिस तलाशी में हिमांशु उपाध्याय के के कमर से एक लोडेड कटा, जिंदा कारतूस बरामद किया वही चोरी का लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद किया। वही गिरफ्तार हिमांशु उपाध्याय से पूछताछ किए जाने पर ज्ञात हुआ कि 14 फरवरी 2020 को बसाव मठिया के सामने पोखरा से सटे पूरब थाना चौक बक्सर से रेलवे स्टेशन बक्सर की ओर जाने वाले रोड में बने पुलिया के पास मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके ई रिक्शा सवार रेडोएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस प्रा० लिमिटेड के कर्मी राजेश कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर कलेक्शन किए गए ₹2,59,824 वैग सहित सभी पैसा लूट लिया था। जिसका एफआईआर नगर थाना में दर्ज था।
पिस्टल का भय दिखाकर, लूटते थे पैसा
साथ ही मनीष दुबे और रोहित दुबे पांडेपुर निवासी थाना सिमरी बक्सर के द्वारा यह काम किए जाने के बाद मोनू मिश्रा निशांत कुमार एवं प्रिंस तिवारी के द्वारा बरामद लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना का अंजाम दिया गया। तत्पश्चात टीम के सदस्यों के द्वारा कमलाकांत के घर पर छापेमारी करते हुए बक्सर नगर में मामला दर्ज लूट कांड का ₹21,500 के साथ कमलाकांत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अपराधियो से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटी गई ₹27500 एवं 3 मोबाइल बरामद किया।
वही एसपी के निगरानी टीम में अनुमंडल पुलिस अधिकारी सतीश कुमार, अभिनाश कुमार, राजेश मलालकर, दिनेश मलालकर, रंजीत कुमार, सुनील कुमार निर्झर, रोशन कुमार, रजनीश कुमार रंजन शामिल रहे।
इसे भी पढ़े :————————-




