पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैस एजेंसी कर्मी के साथ हुए चार लाख लूट के मामले का खुलासा किया है। जिनमें पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- मंगलवार को बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैस एजेंसी कर्मी के साथ हुए चार लाख लूट के मामले का खुलासा किया है। जिनमें पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसके पास से लूटी गई रकम में 40 हजार और एक बाइक बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली कि योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी चीनी मिल के प्रोपराइटर मृत्युंजय से लूटे गए चार लाख लूट कांड में इटाढी थाना अंतर्गत हरपुर निवासी टिंकल उर्फ अभिषेक कुमार पिता विपिन चौधरी संलिप्तता है।
वही, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टिंकल के घर छापेमारी कर गहन पूछताछ की गई।छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।वही उसके साथ अनिल पटेल पिता अजीत सिंह धनसोइ थाना क्षेत्र के काकरिया गांव निवासी, अमरेंद्र कुशवाहा पिता अशोक कुशवाहा इटाढी थाना क्षेत्र कुकुढा गांव निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के साथ 40 हजार रूपय, सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल, लूट के पैसे से खरीदा गया ब्लू रंग का कार एवं लूटी गई मोबाइल पुलिस ने बरामद किया।
इसे भी पढ़े :—————————
- मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर शिक्षकों ने मनाया होलिका दहन
- होली के शुभ अवसर पर प्रो कबड्डी 2020 का आयोजन




