पुलिस ने हथियारों और गोलियों के जखीरा के साथ एक को किया गिरफ्तार
बक्सर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल बक्सर पुलिस ने हथियारों और गोलियों के जखीरा के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और जिला पुलिस ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
पुलिस ने हथियारों और गोलियों के जखीरा के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बक्सर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल बक्सर पुलिस ने हथियारों और गोलियों के जखीरा के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और जिला पुलिस ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियारों के जखीरे के साथ बक्सर सिकरौल नहर मार्ग से जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर तुरंत एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियारों के जखीरे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हालांकि इस दौरान एक अन्य शख्स पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम अजीत कुमार सिंह बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी भोजपुर जिला के तियर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर का दोनाली रेगुलर एक बंदूक, इसके अलावा एक करवाईन, एक मैगजीन, 12 बोर का जिंदा 39 कारतूस और एक मोबाइल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
जमीन विवाद में 3 दिनों के बाद हत्या जैसी वारदात को अंजाम देना था
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि भोजपुर में किसी के साथ उसका जमीन का विवाद चल रहा था। उसी जमीन विवाद में 3 दिनों के बाद हत्या जैसी वारदात को अंजाम देना था। पुलिस को उसने यह भी बताया कि उसके पास से जो कारवाइन हथियार मिला है उस में कुछ खराबी हो गई थी जिसे रिपेयर कराने के लिए वह इसी रास्ते के जरिए गाजीपुर जा रहा था। हालांकि इसी बीच में पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए बक्सर सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी एक मामले में पहले भी जेल की हवा खा चुका है डीएसपी के मुताबिक जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही रोक लिया गया है हालांकि पुलिस का दावा है कि एक अन्य फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि गिरफ्तार आरोपी ने उसके बारे में पुख्ता जानकारी दी है और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है|
इसे भी पढ़े :—————–
- मैट्रिक की परीक्षा, दुल्हन की तरह सजाया गया परीक्षा केन्द्र
- नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर बरसे अनिल कुमार




