जनता कर्फ्यू के बाद भी है लोग सतर्क, नहीं निकल रहे है बहार

पीएम मोदी जनता से ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का आह्वान किया था। इसका मतलब था कि दिन लोग घरों से बाहर न निकलें और इस वायरस को हराने में सरकार का सहयोग करें। लोग इसका पालन करते हुए लोग सवधानी बरत रहे है , आवश्यक पड़ने पर ही निकल रहे है बहार
जनता कर्फ्यू के बाद भी है लोग सतर्क, नहीं निकल रहे है बहार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ /राजपुर :- देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । अभी तक 315 केस सामने आ चुके हैं. चार लोगों की मौत हो चुकी है। बीते गुरुवार पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर देश की जनता को संबोधित किया था। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी। साथ ही पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी जनता से ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का आह्वान किया था। इसका मतलब था कि दिन लोग घरों से बाहर न निकलें और इस वायरस को हराने में सरकार का सहयोग करें।
इस बीच ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर राजपुर प्रखंड के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। सभी दुकानें बंद थी । राजपुर थानाध्यक्ष ने भी जनता से सहयोग की अपील करते देखे गए। प्रखंड के मुख्य बाजार तीयरा और धनसोई के सभी व्यापारी संगठनों ने भी इस बंद का जोरदार समर्थन किया है। वहीँ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आशोक पासवान ने बताया की थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से सूचना मिली थी की प्रखंड के मंगराव गाँव में एक व्यक्ति मुम्बई से आया है।
सूचना मिलते ही हमारी टीम उस गाँव में पहुँच कर व्यक्ति की जांच की गई। जाँच में सबकुछ समान्य पाया गया। आगे उन्होंने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में 9 आईसुलेसन बेड , आक्सीजन के साथ-साथ सभी जीवन रक्षक दवा एवं जाँच सबंधी उपकरण उपलब्ध हैं। खबर लिखे जाने तक प्रभारी अशोक पासवान के नेतृत्व मे जाँच टीम खीरी गाँव मे पहुँचकर बाहर से आए लोगों का जांच चल रहा था। @ गोल्डन की रिपोट
इसे भी पढ़े :——————————–




