मिल्क पार्लर में रात आठ बजे तक होगी दूध की बिक्री
सुधा डेयरी से जुड़े मिल्क पार्लर में रात आठ बजे तक दूध की बिक्री हाेगी
मिल्क पार्लर में रात आठ बजे तक होगी दूध की बिक्री
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:-अब सुधा डेयरी से जुड़े मिल्क पार्लर में रात आठ बजे तक दूध की बिक्री हाेगी। काेराेना वायरस संक्रमण से संबंधित लाॅकडाउन के कारण काॅम्फेड के द्वारा प्राेक्याेर किए जा रहे दूध के प्रसंस्करण में कठिनाई हाे रही है। इस कारण काॅम्फेड के द्वारा स्वयं संचालित सुधा हाेल डे मिल्क पार्लर में रात आठ बजे तक दूध एवं दूध उत्पादाें की बिक्री करने की छूट देने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य सचिव बिहार के निर्देशानुसार कंम्फेड के द्वारा स्वयं संचारित सुधा होल डे मिल्क पार्लर में रात्रि 8:00 बजे तक दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने की छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह छूट निजी व्यक्तियों के द्वारा संचालित किराना दुकानों जिनमें सुधा दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री की जा रही है उस पर लागू नहीं होगा।
इसे भी पढ़े:————————————
- दिखावे का प्रतिबंध, रोज सड़क पर कूड़े के साथ दिख रहा प्लास्टिक
- पहले सेमीफाइनल मुकाबले का पेनाल्टी सूट आउट से निर्णय,आरा 4-1 से विजयी



