27 किलो गांजा के साथ मारुति कार बरामद, एक गिरफ्तार
कार की जब तलाशी ली गई तो कार से 27 किलो गांजा जिसका मूल्य लगभग 2.50,000/-(दो लाख पचास हजार) रूपया से ज्यादा है।
27 किलो गांजा के साथ मारुती कार बरामद, एक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कार में गांजा बरामद किया है वही एक तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मिली जनकारी के अनुसार 13 मई 2020 को सुचना मिला कि एक ग्रे रंग की मारुती (आई टेन) कार अवैध गंजा की एक खेप नगर थाना क्षेत्र होते हुए उत्तर-प्रदेश की तरफ जाने वाली है। इस सूचना को आलोक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में, एक टीम गठीत कि गई। सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान मे ग्रे रंग की मारुति आई-10 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर Up 76 L 04827 को रोका गया।
उक्त कार पर एस डी एम दिल्ली साकेत का पास दिल्ली से दीदारगंज पटना का लगा था। उक्त वाहन का चालक ब्रिज पाल पिता- रजौले निवासी संगम विहार दिल्ली को उक्त कार में कुल 27 किलो अवैध गंजा के साथ अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वही कार की जब तलाशी ली गई तो कार से 27 किलो गंजा जिसका मूल्य लगभग 2.50,000/-(दो लाख पचास हजार) रूपया से ज्यादा है।
इसे भी पढ़े :———————————



