मात्र 30 हजार प्रतिवर्ष में कर सकेंगे बीएड, 30 अक्टूबर तक मौका

बक्सर अप टू डेट न्यूज़|विज्ञापन :- उत्तर प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालय से बीएड करने का एक और मौका मिला है| जिनमे इक्षुक छात्र इस सुनहरे मौके का बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते है| जिनमे आपको इस कोर्स करने में भी काफी सहूलियत मिलने वाला है| इसकी जानकारी देते हुए कैरियर काउन्सलिंग संस्था बक्सर स्टेशन रोड स्थित न्यू अब्लूम सर्विसेज के निदेशक अमित कुमार मिश्रा ने बताया|

आगे जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि यूपी से बीएड करने में 30 हजार प्रति वर्ष लगेगा|और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाने के लिए 20 अक्टूबर से बढ़ा कर अब 30 अक्टूबर कर दिया है|
और आगे बताया की इसके साथ- साथ अन्य कोर्सों में नामांकन मान्यता प्राप्त संस्थानों में कराया जा रहा है। इस दौरान नामांकन, काउंसलिंग, सकोप, छात्रवृत्ति तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की भी जानकारी छात्रों को दी जा रही है। जिसका लाभ बेहतर कैरियर विकल्पों द्वारा अपनी भविष्य सुधार सकते हैं। छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक ज्यादा जानकारी के लिए संस्था के मोबाइल नंबर 7250556901 पर संपर्क कर सकते हैं।



