रोड एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों से मिले पूर्व विधायक
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दाऊद अली रविवार को देर शाम डुमराव बिक्रमगंज पथ नावानगर मे बीते दिनों हुए मृत्यु रूपसागर निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ चंदन के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचकर हालचाल पुछा
रोड एक्सीडेंट में मृतक के परिजनों से मिले पूर्व विधायक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़/नावानगर:- डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दाऊद अली रविवार को देर शाम डुमराव बिक्रमगंज पथ नावानगर मे बीते दिनों हुए मृत्यु रूपसागर निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ चंदन के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचकर हालचाल पुछा, पीड़ित परिवार में मृतक के पिता पिताजी रोते बिलखते सारी वृत्तांत सुनाई। मृतक चंदन के दूध मुहे बच्चे नन्ही सी मूर्ति एक टक से औरों के बीच अपनों को निहार रहा था।फूल की तरह कोमल मस्तिष्क नन्हीं सी आंखें शायद भीड़ में तलाश रहा था अपने पापा को। इस संवेदनशील हृदय विदारक दृश्य को देख सबकी आंखें आंसू से भर आई ।
मौके पर जुटे भीड़ ने बताया की मृतक के पिता के उपर भी केस की तलवारे लटकी हुई है। एक तरफ कमाऊ व्यक्ति के मृत्यु, उपर से बचे हुए परिवार पर केस अर्थात इस परिवार पर टूटा दुख की पहाड़ , कोई छोटा सा मुसीबत नहीं है।सभी वस्तु स्थिति से अवगत होकर विधायक दाऊद अली ने इस पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की अश्वासन दिया। उसके बाद वहां काफी संख्या में जुटे ग्रमीण जनता ने मृतक चंदन की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके पवित्र आत्मा की शांति के लिए कामनाएं की।
इस मौके पर पीड़ित परिवार के दुख में शामिल संतोष जी, पूर्व सरपंच सरपंच रमेश रजक, चमन सिंह,रियाज खान, अजय कुशवाहा, अजय सिंह समाजसेवी बृज कुमार सिंह, ब्रज कुशवाहा, जोगिन्दर राम, संजय राय ,सरोज कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे|
इसे भी पढ़े :———————-
- भाजपा के नए अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री समेत कार्यकर्ताओ ने दी बधाई
- डुमराव में चला मजनू ऑपरेशन, 14 हिरासत में




