अग्निपीड़ित परिवारों के बीच वितरण किया गया राहत सामग्री
ब्रम्हपुर/भारतीय रेडक्रस सोसायटी बक्सर के सौजन्य से जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा के द्वारा
अग्निपीड़ितों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।
भरत मिश्रा ने बताया कि ब्रम्हपुर प्रखण्ड के पंचायत नैनिजोर के प्रबोधपुर के डेरा में 22 अग्निपीड़ित परिवार के बीच त्रिपाल, कुर्ता, बेड सिट, लुंगी सामग्री का वितरण किया गया।
जिनमे सुदामा यादव, लालमुनी देवी, बसमती देवी, भगवान यादव, रामावतार यादव, लक्षमन यादव, श्रीराम यादव, रासबिहारी यादव, मवल यादव, भुनेन्दर यादव, महेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, सहजानन्द यादव, जय नाथ यादव, बबन यादव, सुरेन्दर यादव, मोतीसरा देवी, निर्मल यादव, ललीता देवी, सुधीर यादव, ऋषी यादव, राम जी यादव को दिया गया।
वही कार्यक्रम में जदयू के नेता श्री शशीकांत पाठक, श्री धनजी दुबे, श्री मुनीश्वर यादव, श्री ऋषि राज,श्री सुमन सिह समेत अन्य कोई लोग उपस्थित थे।
ये भी देखे —-



