महाशिवरात्री पर झूमे श्रद्धालु, हुआ विशाल शिवचर्चा का आयोजन
थाना परिसर में विशाल शिवचर्चा का आयोजन किया गया। इसके अलावा कड़सर और अतिमी शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्री के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया । श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया गया।

महाशिवरात्री पर झूमे श्रद्धालु, हुआ विशाल शिवचर्चा का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़/नावानगर:- थाना परिसर में विशाल शिव चर्चा का आयोजन किया गया। इसके अलावा कड़सर और अतिमी शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्री के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया । श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों गांव में अति प्राचीन मंदिर है जहां हजारो की संख्या में भक्त पहुचकर भक्ति का इजहार करते हैं।
दूसरी तरफनावानगर मे शिवशिष्य परिवार के द्वारा अखण्ड संकीर्तन हर भाेला हर शिव जाग जाग महादेव का गूंज हर श्रद्धालुओं के गानों को सुकून पहुंचा रहा था। माैके पर दिलीप मिश्रा, सन्ताेष गुप्ता, शिवजी सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, शम्भू प्रसाद, कमला देवी, बिमला देवी ,राजू सिह ,मृत्युंजय सिंह ,अवधेश प्रसाद , विश्राम पासवान,सहित अन्य उपस्थित रहे|
इसे भी पढ़े :——————-




